जेटिग मशीन/एन्टी स्माॅग गन मशीन के माध्यम से सेनेटाइजिंग

उत्तरप्रदेश,कानपुर, महापौर  प्रमिला पाण्डेय एवं नगर आयुक्त  अक्षय त्रिपाठी के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 02..06.2021 दिन बुधवार को नगर निगम कानपुर के समस्त कन्टेनमेन्ट जोनों में रोस्टर तैयार कराकर जेटिग मशीन/एन्टी स्माॅग गन मशीन के माध्यम से जोनवार निम्नलिखित स्थलो पर सेनेटाइजर का कार्य कराया गया। जोनवार एन्टी स्माॅग गन मशीन से कार्य,व्यवसायिक क्षेत्र, केन्टनमेन्ट जोन एवं जोन के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रो, सब्जीमण्डी,फलमण्डी, व्यवसायिक स्थलो,घार्मिक स्थलो,थाना एवं प्रशासनिक कार्यालयों आदि में बडी जेटिग/फाॅग मशीन से युद्वस्तर पर कुल 58 सेनेटाइजिंग का कार्य कराया गया। साथ ही जोन संख्या-1 से 6 के अन्तर्गत 146 स्प्रै मशीन के माध्यम से 5,978 स्थलों पर कुल 60,36 स्थलो पर सेनेटाइजिंग का कार्य कराया गया।

साथ ही जोन संख्या -1 से 6 के अन्तर्गत जेटिग मशीन/एन्टी स्माॅग गन मशीन के माध्यम से 58 स्थानो पर एवं 146 स्प्रै मशीन के माध्यम से 5,978 स्थलों कुल 6,036 स्थलो पर सेनेटाइजिंग का कार्य कराया गया।  साथ ही सफाई अभियान भी चलाया गया जिसमें कि कुल 2,320 सफाई कर्मचारियों को लगाकर नालियो/सडक/गलियो की सफाई कराकर लगभग 105 एम0टी0 कूडा उठान कराकर कूडा अडडो तक पहॅुचाया गया जिसके उपरान्त बडे वाहनों से कूडा अडडो का भी लगभग 1370 एम0डी0 कूडा डम्पिग ग्राउण्ड पनकी भवसिंह पहॅुचाया गया। सफाई के उपरान्त 310 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउण्डर,, मैलाथियान डस्ट 310 किलोग्राम एवं 10.00 कुन्तल चूना आदि का छिढकाव भी कराया गया।@फोर्थ इंडिया न्यूज़ 

Be the first to comment

Leave a Reply