देशव्यापी कोविड सेवक अभियान कांग्रेस पार्टी द्वारा लॉन्च,

उत्तर प्रदेश,लखनऊ, कांग्रेस पार्टी ने देशव्यापी कोविड सेवक अभियान लॉन्च किया, इसके अंतर्गत कांग्रेस हर ज़िले में कोविड सेवक नियुक्त करेगी,जो आम जनता को सरकार की कोविड वैक्सिनेशन वेबसाइट पर रजिस्टर करने में मदद करेगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि शहर में तो यह रजिस्ट्रेशन करना आसान है लेकिन हमें हमारे गाँव-देहात के भाई बहनों बुजुर्गों और मजदूर जनता के लिए वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाते हुए उन्हें वेबसाइट पर रजिस्टर होने में मदद करनी है, वैक्सीन पर उनका भी बराबर का हक़ है।
उत्तर प्रदेश में इसका प्रभार प्रदेश के सोशल मीडिया स्टेट कोऑर्डिनेटर दानिश आज़म वारसी(मध्य ज़ोन), शालिनी सिंह ( पूर्व) और मनोज सिंह(पश्चिम) को सौंपा गया है ।कानपुर मंडल के कोविड सेवक प्रभारी और कानपुर कांग्रेस कमेटी के ज़िला प्रवक्ता श्री मो फरदीन और सोशल मीडिया प्रदेश को-कॉर्डिनेटर श्री धीरज शुक्ला ने सुचि जारी करते हुए कहा की जो भी लोगों को दिक्कत आ रही है वह दिए गए नंबरों पर संपर्क करे:-
मो फरदीन-8009534936, जफर शमी-7786013391,कार्तिकेय शुक्ला- 8303525122,अजहर मिर्जा- 8874916263,अजय सिंह- 8400044421
शिवा श्रीवास्तव-9807718048,दीपक वर्मा-7905970880,@फोर्थ इंडिया न्यूज़

Be the first to comment

Leave a Reply