पंचशील पी0जी0 कालेज में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

रायबरेली (संदीप मौर्या ) पंचशील पी0जी0 कालेज में गृहविज्ञान विभाग की ओर से  आज  विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागियों ने 22 ग्रुप में प्रतिभाग किया जिसमें बी0एड्0 प्रथम (ममता, सफक जहरा, कविता मौर्या, निधि देवी, गीता पटेल) ग्रुप में प्रथम एम0ए0 द्वितीय गृहविज्ञान (आलोचना अग्रहरि, आंचल शुक्ला , अर्चना राय, नेहा सिंह, गुड़िया त्रिपाठी) गु्रप में द्वितीय एवं बी0एड्0 (रूक्मणि त्रिवेदी, गीतान्जलि राय, अर्चना मौर्या, हाजरा बानो, लक्ष्मी विष्वकर्मा) ग्रुप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों में प्रतिभाग करते हुए अपनी कला से मन मोह लिया।

संस्थान के प्राचार्य डाॅ0 राजेश कुमार सोनकर ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए ऐसी प्रतियोगिताओं को बच्चों के सर्वांगीण विकास के क्रम में परिभाशित करते हुए कलात्मकता को जीवनगत आनन्द के रूप में वर्णित किया। प्रषासनिक संयोजक डा0 श्रीकान्त पाण्डेय ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिष्पर्धा में षामिल होने पर बच्चों के अन्दर का डर समाप्त होता है और यह भावात्मक विकास की कड़ी है। कला संकायाध्यक्ष डाॅ0 ज्ञानबहादुर ने कलात्मक प्रतिभागिताओं को जीवनोत्सव के रूप में चित्रित करते हुए स्पश्ट किया कि रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता भावात्मक विकास एवं सौन्दर्यात्मकता की कड़ी है जो ह्दय को आनन्दित कर देती है। प्रतियोगिता की संयोजिका

गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष सुश्री सुनीता सोनकर ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं बताया कि प्रतियोगिता का आज पहला दिन है कल पाक कला की प्रतियोगिता भी होनी है। जिसमें छात्र एवं छात्राओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। सुश्री सीमा सिंह ने धन्यवाद देते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। निर्णायक मण्डल के सदस्य श्री राजू, पूजा सिंह, श्री कृपाषंकर चैरसिया, सुश्री षालिनी साहू, श्री उमेष कुमार वर्मा, श्री सरन प्रसाद, श्री एजाजउद्दीन, श्री सुरेष कुमार यादव, एवं श्री गोपाल सिंह ने विधवत अंकन करते हुए परिणाम घोशित किया इस अवसर पर सुश्री सरला मौर्या, सुश्री मंजू मौर्या, श्री चन्द्रप्रकाष मौर्या, श्री अनूपमणि पाण्डेय श्रीमती मंजू डे, श्री अजय कुमार मौर्या, आदि षिक्षकों ने सहयोग प्रदान करते हुए प्रतियोगिताओं की सराहना की।