बसपा प्रत्याशी रीना सहित एक अन्य अध्यक्ष पद हेतु दाखिल किया पर्चा

रायबरेली। (संदीप मौर्या ) स्थानीय निकाय के सामान्य निर्वाचन 2017 में नगर पालिका परिशद के अध्यक्षपद के लिये दो नामांकन दाखिल किये गये। इसके अलावा नगर पालिका परिसद के अलग अलग वार्डो से प्रत्याषियों ने अपने समर्थकों लाव लश्कर के साथ सदर तहसील परिसर में बने कक्षों में दाखिल किया। नगर पालिका परिसद के अध्यक्ष पद हेतु बसपा प्रत्याषी श्रीमती रीना पत्नी मो मुसीर ने अपने दो प्रस्तावकों के साथ पर्चे दाखिल किये। उनके प्रस्तावकों में राकेष गौतम अजमेरी खां थे। करीब 11 बजे कहारों के अडडे से नामांकन जुलूस भारी लाव लष्गर के साथ मालखाना कैपरगंज घंटाघर सुपर मार्केट रफी पार्क फिरोजगांधी कालेज चैराहा होते हुये सदर तहसील में अपने समर्थकों के साथ दाखिल हुई।

उनके जुलूस में बसपा पदाधिकारियों के अलावा उनके ससुर मो सब्बीर के अलावा उनके ससुर के बडे भाई तिलोई के पूर्व विधायक तिलोई के डा मो मुस्लिम, बसपा नेता बीडी सुमन के अलावा बडी संख्या में उनके समर्थक बसपा नेताओं के जिंदाबाद के नारे लगाते हुये जा रहे थे। श्रीमती रीना खुली जीप में अपने समर्थकों के साथ फूल माला पहने हुये चल रही थी। उनके अलावा अध्यक्ष पद के लिये निर्दलीय प्रत्याषी श्रीमती सुप्रिया सोनकर पुत्री हरीष चन्द्र सोनकर ने अपने एक प्रस्तावक जिनमें उनके पति सुचित सोनकर थे। नगर पालिका परिशद के वार्ड 21 से 25 में कुल 10 पर्चे दाखिल हुये।

जिसमें 21 में दो 22 में एक, 23 में एक, 25 में दो है। वार्ड नम्बर 25 से समाज सेवी मो वसीम उर्फ सददन जो स्वयं ही सभासद के प्रत्याषी रह चुके है। इस बार उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती रूखसाना बानो को प्रत्याषी बनाया है। उन्होंने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल किया। उन्होंने प.कारेां को बताया कि जनता ने चुना तो क्षेत्र का बहुमुखी विकास किया जायेगा। वार्ड 26 से 30 में अब तक सात पर्चे दाखिल हुये। वार्ड 26 से समाज सेवी पूनम तिवारी,27 से पूनम श्रीवास्तव, 30 से कुमारी सीमा, अक्सार, सदत सिददीकी, 29 वैभव चैरसिया, सतनाम, 31 से 34 वार्ड में कुल 27 पर्चे दाखिल हुये है। 31 से शिव बालक, सैययद जीसान, कमल किषोर, बब्लू, 33 से संजना चैरसिया, 34 से जिआउल हक, मो सालमान, हसीना बानो, मो असरफ, वार्ड 6 से 10 में 12 पर्चे दाखिल हुये जिसमें 6 से राजेष, सोनी, 8 से अरविन्द यादव, 9 से अजीजुल हसन, 1 से 5 में अब तक 22 पर्चे दाखिल हुये। एक से जय प्रकाष, प्रमोद, रान शुक्ल , दो से विद्या देवी, 4 से श्रीराम सुरेन्द्र, 5 से सुमित्रा, सोनी, वार्ड 16 से 20 में अब तक कुल उन्नीस पर्चे दाखिल हुये। 18 में संजय चैधरी, मीरा सिंह, 20 कलावती पाल इन वार्डो में 7 पर्चे दाखिल हुयें 11 से 15 में कुल 19 पर्चे दाखिल हुये। 11 से रज्जन कुमार राजन,12 से राजकुमार, विक्रमादित्य,13 अभिषेक चैधरी, 15 से नाजिया, रजिया, संजीदा, पर्चा दाखिले के दौरान तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी सुधाकरन , क्षेत्राधिकारी नगर शेष मणी उपाध्याय दल बल के साथ चैकसी कर रहे थे।