मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लालू की बेटी मीसा भारती को झटका, ईडी ने किया तलब

लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती को प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट (पीएमएलए) के तहत मीसा को समन जारी किया है। ईडी ने शनिवार को मीसा भारती के दिल्‍ली स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने घिटोरनी, बिजवासन और सैनिक फार्म क्षेत्रों में छापेमारी की जो मीसा, उनके पति शैलेश कुमार और मैसर्स मिशाइल प्रिंटर्स एंड पैकर्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित है। ईडी यह छापेमारी दो भाइयों, सुरेंद्र कुमार जैन-वीरेंद्र जैन तथा अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच से संबंधित थी। इनपर आरोप है कि इन्होंने शेल कंपनियों का इस्तेमाल करते हुए कई करोड़ों रुपये के काले धन को सफेद में बदला। जैन भाइयों को प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था।

 

read more- jansatta