महिला ने मिट्टी का तेल डाल लगाई आग

रायबरेली। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे बड़मानुष मजरे कुबना में गृह कलह के चलते एक नवविवाहिता ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया। जैसे वह बुरी तरह झुलस गई परिजनों ने आग बुझाने की कोशिश की गंभीर रूप से झुलसी महिला को सीएससी लाया गया जहां हालत अत्यंत से ज्यादा नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। गांव निवासी फूलचंद्र व नमानुष की शादी अभी हाल ही में हुई थी शादी के बाद से ही उसकी पत्नी शीला 22 व फूलचंद के परिवार परिजनों से खटपट हुआ करती थी

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम खाना बनाने को लेकर शीला व उसके पति फूलचंद में कहासुनी भी हुई थी बताते हैं सुबह 5रू00 बजे शीला उठी और घर के बाहर मिट्टी के तेल की पिपिया अपने ऊपर उडेल लिया और माचिस की तीली से आग लगा ली उसके बाद वह चिल्लाने लगी तो फूलचंद आसपास के लोग आग बुझाने दौड़े और कंबल डालकर किसी तरह आग को बुझाया आनन फानन उसे समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों के मुताबिक उसके शरीर पर 100 परसेंट पूरी तरह झुलस गया था डाक्टरो ने उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाने की सलाह देते हुए रिफर कर दिया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है कोतवाल राकेश कुमार सिंह का कहना है कि सीएचसी से उन्हें मामले की जानकारी दी गई है पुलिस मामले को देख रही है।