लखनऊ SSP दीपक कुमार और SP विकासचंद्र त्रिपाठी ने अनाथों में बांटी खुशियां

दीवाली के मौके पर राजधानी लखनऊ के मोतीनगर स्थित श्रीमद दयानंद बाल सदन पहुंच कर एसएसपी दीपक कुमार ने अनाथ बच्चों में मिठाई और पटाखे बांटते हुए उनका हालाचाल लिया। वहीं, एसपी पश्चिम लखनऊ विकास चंद्र त्रिपाठी ने बाल सदन के प्रंबधन को 5000 रुपए का चेक देकर आर्थिक सहायता की।

डीजीपी ने दिया था असहायों के साथ दीवाली मनाने का निर्देश

इस दौरान मौके पर सीओ कैसरबाग अमित कुमार राय, इंस्पेक्टर नाका परशुराम त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। बता दें कि डीजीपी सुलखान सिंह ने पुलिसकर्मियों को अनाथ आश्रम और वृद्धा आश्रम में जाकर असहायों के साथ दीवाली मनाने की बात कही थी।

 

उन्होंने कहा था कि इस साल थानेदार और पुलिस कप्तान अपने-अपने इलाके के अनाथ अश्रम और वृद्धाश्रम में जाकर दिवाली मनाएंगे। जिससे जनता के बीच इंसानियत का संदेश भेजा जा सके।

 

ऐसा ही एक मामला रायबरेली से सामने आया जहां एसपी मीणा ने एक दिव्यांग लड़के को एक जोड़ी कपड़े और एक अच्छा सा सूट भी दिलाया। एसपी मीणा से कपड़े पाकर उस लड़के की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। अहम बात ये है कि एसपी साहब ने अपने एटीएम कार्ड से उस लड़के की खरीदारी का पेमेंट किया।

 

read more at-