शान्तीकुंज युवाक्रान्ति रथ यात्रा रायबरेली में हुआ स्वागत

रायबरेली। शान्तीकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में युवाक्रान्ति रथ यात्रा जम्मू से माता वैष्णों देवी के दरबार से दिव्य प्रेरणा लेकर जम्मू कष्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचंल प्रदेष, उत्तराखण्ड व दिल्ली एन.सी.आर. के समस्त जिलों से होकर जनपद रायबरेली पधारने पर गायत्री परिवार के परिजनों ने गायत्री मंत्र के उच्चारण से भव्य स्वागत एवं आरती की। बराती लाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, लालगंज भीष्म सिंह महाविद्यालय, झोगरी पूरे खलाल व गांधी इण्टर कालेज में पहुंच कर जगह-जगह पहुंच कर भव्य स्वागत किया गया।

क्रान्तिरथ युवाओं को अपनी सोई हुई शक्ति को जगाने के लिए दिव्य सन्देष देने का काम कर रहा है। युवा क्रान्तिरथ भारत यात्रा के माध्यम से वीडियो सन्देष के द्वारा युवाओं की सोई हुयी शक्ति को जगाने के लिए किया गया। रथ के पहुंचते ही लोगों की बड़ी भीड़ एकत्रित हुयी। युवा क्रान्तिरथ के टोली नायक मनीराम वर्मा ने कहा कि युवा अपनी प्रतिभा को निखार कर समाज एवं देष के कल्याण में लगाएं। युवा अपने परिवार, समाज को साथ लेकर जन-जन तक नई क्रान्ती लाने में एक दूसरे का सहयोग करें। उन्होंने कहा पं0 आचार्य श्रीराम शर्मा के आदर्षों को मानकर लोगों को उनकी लिखी हुयी सैकड़ों पुस्तकों को अध्ययन कर नई दिषा पा सकते हैं तथा समाज में एक नया निखार ला सकते हैं। उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि अपने माता पिता एवं गुरुओं का सम्मान करते हुए समाज एवं देष हित में आगे आएं। इस अवसर पर टोली नायक सहित सभी साथ में चल रहे लोगों का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। टोली में लवकुष कुमार वर्मा, सियाराम जैसवाल, सुनील गुप्ता, कपिल यादव का भव्य अभिनन्दन किया गया। यात्रा के साथ में बी0बी0 सिंह, एस0पी0 त्रिपाठी, दिनेष कुमार पाण्डेय अनेक गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डा0 भगवानदीन यादव ने दी।