500 रुपए में जियो का 4जी फोन, तस्वीर हुई लीक!

नई दिल्ली| डाटा वार में टेलीकॉम सेक्टर की धुरंधर मानी जाने वाली एयरटेल, वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनियों को हिलाकर रख देने वाली रिलायंस जियो अब फोन बाजार में धमाका मचाने की तैयारी में है. खबर है कि कंपनी के 500 रुपये की कीमत में 4G VoLTE फोन लाने जा रही है. 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की होने वाली वार्षिक बैठक के दौरान उम्मीद की जा रही है कि कंपनी सस्ता 4G फोन लॉन्च कर सकती है.

फोन लॉन्च होने की खबर के बीच लाइफ (Lyf) ब्रांड के जियो VoLTE फोन की तस्वीरें इंटरनेट पर वाइरल हो रही हैं. वायरल हुई तस्वीरों के जरिए बताया जा रहा है कि फोन इसी से मिलता-जुलता हो सकता है. हालांकि लोगों का यह भी कहना है कि फोन लाइफ ब्रांड से अलग किसी और ब्रांड का हो सकता है.

techpp साइट पर यह तस्वीर प्रदर्शित की गई है.
techpp साइट पर यह तस्वीर प्रदर्शित की गई है.

वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 500 रुपये में 4G फोन लॉन्च होना संभव नही है. इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम होगी. संभवतः इसकी कीमत कंपनी 1,500 रुपये तक रखेगी.

लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक फोन की स्क्रीन 2.4 इंच की होगी साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा और 512एमबी की रैम होगी. इंटरनल मेमोरी 4GB होगी. इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया भी जा सकेगा.

सस्ता 4G फोन लॉन्च करने के बाद कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों को सिम बेच सकेगी, क्योंकि कंपनी जो फोन लॉन्च करने की तैयारी मे है उसमें जियो के अलावा कोई और सिम काम नहीं करेगा.

read more- india.com