6 July- शाम 5 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रथम विश्‍व युद्ध में हाइफा बचाने में शहीद भारतीय सिपाहियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी जर्मनी के हैमबर्ग शहर में जी-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने आज शाम रवाना होंगे।
  • उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा–फर्जी जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर प्राप्‍त की गई नौकरी या दाखिले मान्‍य नहीं हो सकते।
  • अचल कुमार जोति ने मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त का पदभार संभाला।
  • अमरीका ने उत्‍तर कोरिया के हाल के अंतर महाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में सैन्‍य बल के इस्‍तेमाल की धमकी दी। उसने अंतर-कोरिया का साथ देने के लिए चीन और रूस की भी आलोचना की।
  • और खेलों में—भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पांचवा और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच आज शाम जमाइका में किंगस्‍टन में खेला जायेगा।
  • विम्‍बलडन टेनिस चैम्पियनशिप में आज लिएंडर पेस और रोहन बोपन्‍ना डबल्‍स में अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे।

 

read more- newsonair