G20 Summit: ब्रिटिश प्रधानमंत्री थिरेसा मे से मिले पीएम मोदी, विजय माल्‍या जैसे भगोड़ों को वापस लाने पर मांगा सहयोग

जर्मनी के हैम्‍बर्ग में हो रही जी-20 देशों की बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश समकक्ष थिरेसा मे से मुलाकात की। दोनों के बीच बातचीत में, भारत-ब्रिटेन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। एएनआई के अनुसार, बातचीत में मोदी ने भारत में आर्थिक अपराध कर ब्रिटेन में छिपे अपराधियों की वापसी में ब्रिटेन का सहयोग मांगा है। गौरतलब है कि ‘किंगफिशर’ एयरलाइंस के मालिक विजय माल्‍या पर करीब नौ हजार करोड़ रुपए के गबन का आरोप है, जो कि लंदन में रह रहा है। उसे भारत प्रत्‍यर्पित कराने के लिए सीबीआई व ईडी जैसी एजेंसियां कोशिश कर रही हैं। अब प्रधानमंत्री ने सीधे ब्रिटिश पीएम के सामने मदद की बात की है। एक दिन पहले ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 जुलाई) को जी-20 से कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों को इस आर्थिक मंच (जी-20) की सदस्यता लेने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। मोदी का इशारा पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ था, जिसे जी-20 की किसी भी बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है।

 

read more- jansatta