J&K: IG मुनीर खान ने बताया, पाकिस्तान ने आतंकियों को दिए थे US आर्मी के हथियार

पुलवामा एनकाउंटर के बाद आईजी मुनीर खान ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि मारे गए तीन आतंकियों में एक जैश प्रमुख मसूद अजहर का भतीजा है। आईजी मुनीर खान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आतंकियों से बरामद अमेरिका की बनी m4-carbine को भी दिखाया और कहा यह इस बात का सबूत है कि पाक आर्मी ने ही आतंकियों को आधुनिक हथियार मुहैया कराया है।
बता दें कि आतंकियों से जो राइफल बरामद हुई है उसका प्रयोग अमेरिका के साथ-साथ पाक की स्पेशल फोर्स भी करती है। आईजी खान ने कहा कि मारे गए दो आतंकी पाक के नागरिक है जिसमें से एक तो मसूद अजहर का भतीजा है तो इस लिए हम पहले पाक को आतंकियों के शव सौंपने पर विचार करेंगे।


सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से  m4-carbine बरामद होने पर कहा कि, यह इस बात का सबूत है कि सीमापार से आतंकियों की मदद की जा रही है। सेना प्रमुख ने कहा कि हमें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि वो मसूद अजहर का भतीजा है या कोई और हमें आतंकियों के सफायें से मतबल है।

read more at-