LIVE: डेरा हिंसा के बाद भी बची खट्टर की कुर्सी, BJP ने CM को नहीं किया तलब

साध्वी से रेप केस में 15 साल बाद दोषी करार दिए जाने के बाद बलात्कारी बाबा राम रहीम के गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया. हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं. मृतकों में 29 पंचकूला से और 2 सिरसा से हैं. इस बीच खबर आई है कि सेना ने सिरसा में डेरा मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि आधिकारिक बयान में इस बात का खंडन करते हुए कहा गया है कि सेना डेरा मुख्यालय के अंदर नहीं घुसी.

शनिवार के लाइव अपडेट्स –

– बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, अनिल जैन और कैलाश विजयवर्गीय के बीच हरियाणा के मुद्दे पर बैठक हुई है. बैठक के बाद अनिल जैन ने कहा कि मनोहर खट्टर को तलब नहीं किया गया है, ये सभी खबरें गलत हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

– राम रहीम के 6 सुरक्षा गार्ड और 2 डेरा समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. इन सभी पर कोर्ट में सुनवाई के दौरान IG को चांटा मारने का आरोप है.

– शनिवार को भी हाईकोर्ट ने कानून व्यवस्था को लेकर खट्टर सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए शहर को जलने दिया. कोर्ट ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार ने सरेंडर कर दिया है. आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने लगातार इस मामले पर नजर बनाई रखी है. कोर्ट लगातार सरकार को निर्देश दे रहा है.

– हरियाणा के साथ ही दिल्ली में सेना ने फ्लैग मार्च किया है. वहीं कृष्णा नगर में मौजूद डेरे की भी पुलिस ने तलाशी ली. दिल्ली के डेरे में भी कई महंगी बाइकें, गाड़ियां खड़ी हैं.

– हरियाणा में राम रहीम के 36 आश्रमों के सील किया गया है. इनमें करनाल, अंबाला, कैथल और कुरुक्षेत्र के आश्रम शामिल हैं.

हरियाणा के DGP का बयान, राम रहीम के समर्थकों के पास से रायफ्ल, लाठी, पेट्रोल बम आदि बरामद किए गए हैं. सेना ने लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया है.

– राम रहीम के डेरा मुख्यालय में करीब 4-5 लाख लोग मौजूद हो सकते हैं. सेना के सामने चुनौती है कि वह इन्हें बाहर कैसे निकालेगी.

– हरियाणा के डेरा मुख्यालय में सेना घुस गई है. सेना ने डेरा खाली कराया, मुख्यालय पर किया कब्जा.

– राजनाथ के घर हाईलेवल बैठक शुरू, सुरक्षा रिव्यू के लिए जुटे हैं NSA अजित डोभाल, IB चीफ और अन्य बड़े अधिकारी.

– हरियाणा के DGP बी.एस. संधू ने कहा कि अभी राज्य में हर जगह शांति है. उन्होंने कहा कि जेल में राम रहीम को किसी भी प्रकार की विशेष सुविधा नहीं दी है.

 

 

सरकार ने धारा 144 सही ढंग से लागू ना करा पाने पर डीसीपी को सस्पेंड कर दिया. हिंसा की आशंका में पंजाब-हरियाणा जाने वाली 445 ट्रेन कैंसिल हो गई हैं. इस बीच सेना ने शनिवार सुबह सिरसा में फ्लैग मार्च किया. इस बीच हिंसाग्रस्त इलाकों में धीरे-धीरे शांति लौटती दिख रही है.

चंडीगढ़ पुलिस ने बाबा के 6 निजी सुरक्षा बलों को गिरफ्तार किया है. इन गार्ड्स पर से हथियार, कैरोसिन तेल भी जब्त किया गया है. वहीं रोहतक में 10 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.

शुक्रवार को पंचकुला में सीबीआई कोर्ट ने बाबा राम रहीम को 15 साल पुराने रेप केस में दोषी माना. 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी. बवाल में 31 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी व्यवस्था में खामी की बात मानी. मुख्यमंत्री ने कहा कि डेरा समर्थकों को उनके घर में बंद रखने की हमने भरपूर कोशिश की. ट्रेन, बसें और यातायात के सभी साधनों को रोका, लेकिन डेरा समर्थक पैदल पहुंच गए और अपनी पहचान भी छुपाए रहे. हमने उन्हें रोकने की भरपूर कोशिश की. केंद्र भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. आज 11 बजे राजनाथ की गृह सचिव के साथ बैठक है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने भी चिंता जताई है. पीएम ने भी एनएसए और गृह सचिव से हालात की जानकारी ली.

Read More- Aajtak

 Similar articles:4 बच्चों के पिता हैं बलात्कारी बाबा राम रहीम, बेटा चलाता है डेरा, जानिए क्‍या करती हैं बेटियां

Similar articles:राम रहीम पर स्‍वामी रामदेव ने बताया धर्म क्‍या है तो जवाब मिला- अगला नंबर तुम्‍हारा है बाबा

Similar articles:Live: डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय पहुंची सेना, राजनाथ की हाई लेवल मीटिंग

Similar articles:राम रहीम केस: खट्टर सरकार को HC की फटकार, कहा- राजनीतिक फायदे के लिए जलने दिया शहर

Similar articles:राम-रहीम के समर्थकों ने राजस्थान में फूंका रेलवे स्टेशन, प्रशासन में हड़कंप

Similar articles:मिलिए उस पत्रकार से, जिसने हत्या से पहले खुलासा किया था-बाबा रहीम का डेरा है बलात्कार का अड्डा

Similar articles:डेरा प्रमुख को खट्टर सरकार से मिलते रहे हैं फायदे!

Similar articles:राम रहीम के पक्ष में आए BJP सांसद साक्षी महाराज, कहा- भारतीय संस्कृति के खिलाफ साजिश

Similar articles:बलात्कारी राम रहीम को जेल में मिला VVIP ट्रीटमेंट, बैरक की बजाए AC कमरे में गुजारी रात

Similar articles:राम रहीम के समर्थकों के उपद्रव पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज | कठघरे में मनोहर लाल खट्टर सरकार?

Similar articles:पंचकूला हिंसा : मॉर्च्‍युरी में घनघना रहे 17 गुमनाम लाशों के मोबाइल, सबको मारी गई गोलियां

Similar articles:पंचकूला में हुई हिंसा में एक बच्चे समेत 30 लोगों की मौत

Similar articles:राम रहीम को भरना होगा नुकसान का हर्जाना, कोर्ट ने मांगा डेरा सच्चा सौदा की संपत्तियों का ब्यौरा

Similar articles:सीएम खट्टर बोले- हर हालात से निपटने को तैयार, फैसला कुछ भी हो, लागू करवाएंगे