President Election 2017: रामनाथ कोविंद को पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 साल पुरानी तस्वीर शेयर कर दी जीत की बधाई

रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। इस मौके पर पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद के साथ अपनी बीस साल पुरानी एक तस्वीर भी शेयर की है। पीएम मोदी ने 20 साल पुरानी तस्वीर के साथ आज की तस्वीर भी साझा करते हुए लिखा- 20 साल पहले और आज, आपके साथ जुड़ना मेरे लिये सौभाग्यशाली रहा है। पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद को बधाई देते हुए लिखा कि आपको इस पद की ढेर सारी शुभकामनाएं, आपके शुभ कार्यकाल की मंगल कामना करता हूं। पीएम ने विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार को भी उनके प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को सात लाख दो हजार 644 वोट मिले हैं, वहीं मीरा कुमार को तीन लाख 66 हजार 314 वोट मिले हैं। रामनाथ कोविंद को 65.35 प्रतिशत वोट मिले, मीरा कुमार को 34.35 प्रतिशत वोट मिले। सोमवार (17 जुलाई) को देश के 32 मतगणना स्थलों पर राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। देश के 14वें राष्ट्रपति 25 जुलाई को पद की शपथ लेंगे।

 

read more- jansatta